स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank of India) का शेयर आज अपने 52 हफ्तों के उच्च स्तर पर पहुँचा।
आज बैंक के शेयर में मजबूती आधार दर में 15 आधार अंकों की कटौती के कारण आयी है। स्टेट बैंक ने 1 अप्रैल के प्रभाव से आधार दर घटा कर 9.1% कर दी है।
बीएसई में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का शेयर 292.60 रुपये की बंदी के मुकाबले आज हल्की मजबूती के साथ 294.30 रुपये पर खुला और 295.50 रुपये के 52 हफ्तों के सबसे ऊपरी स्तर तक चढ़ा। करीब सवा 1 बजे यह 1.40 रुपये या 0.48% की बढ़त के साथ 294.00 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 03 अप्रैल 2017)