इंडिया फिनसेक (India Finsec) ने अपनी सहायक कंपनी आईएफएल हाउसिंग में 10.45 करोड़ रुपये निवेश किये हैं।
इसके लिए इंडिया फिनसेक ने आईएफएल हाउसिंग के 10 रुपये प्रति वाले 1,04,50,000 इक्विटी शेयर खरीदे हैं।
बीएसई में इंडिया फिनसेक का शेयर सोमवार को सपाट 13.45 रुपये पर ही बंद हुआ। दूसरी ओर इसके 52 हफ्तों का शिखर 19.15 रुपये और निचला स्तर 6.00 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 04 अप्रैल 2017)