शेयरों पर नजर (Stocks To Watch) : रिलायंस कैपिटल, एनएमडीसी, कोल इंडिया, अशोक लेलैंड और सिप्ला

खबरों के कारण जो शेयर बुधवार के कारोबार में नजर में रहेंगे उनमें रिलायंस कैपिटल, एनएमडीसी, कोल इंडिया, अशोक लेलैंड और सिप्ला शामिल हैं।

रिलायंस कैपिटल - डिबेंचर जारी करने पर विचार हेतू कंपनी के निदेशक मंडल की बैठक 07 अप्रैल को होगी।
आर्टसंस इंजीनियरिंग - कंपनी को टाटा प्रोजेक्ट्स से 12.5 करोड़ रुपये का ठेका मिला है।
एनएमडीसी - एनएमडीसी ने लौह अयस्क की कीमतों में नहीं किया कोई बदलाव।
राजश्री शुगर्स - राजश्री शुगर्स ने अपनी सहायक कंपनी में से पूरी हिस्सेदारी निकाल ली।
कोल इंडिया - कंपनी ने अपने 6.32 करोड़ टन लक्ष्य के मुकाबले मार्च में 6.60 करोड़ टन कोयले का उत्पादन किया।
अशोक लेलैंड - कंपनी की कुल बिक्री में 12% की बढ़त हुई है।
सिप्ला - सिप्ला को जेनेरिक एप्जिकॉम गोली के लिए अंतिम मंजूरी मिल गयी है।
यूपीएल - कंपनी ने 44,192 इक्विटी शेयर जारी करने के प्रस्ताव को मान्य किया।
शंकर बिल्डिंग - शंकर बिल्डिंग के शेयर सूचीबद्ध हुए।
जीएमआर इन्फ्रा - जीएमआर इन्फ्रा की सहायक कंपनी ने एक मलेशियाई कंपनी के साथ समझौता किया है। (शेयर मंथन, 05 अप्रैल 2017)