खबरों के कारण जो शेयर आज नजर में रहेंगे उनमें अदाणी पावर, रेप्को होम, महिंद्रा ऐंड महिंद्रा, इंडसइंड बैंक और पावर ग्रिड शामिल हैं।
अदाणी पावर - कंपनी की ऑस्ट्रेलियाई परियोजना को वॉटर लाइसेंस मिला।
रेप्को होम - डिबेंचर जारी करने पर विचार करने के लिए कंपनी के निदेशक मंडल की बैठक 11 अप्रैल को होगी।
महिंद्रा ऐंड महिंद्रा - महिंद्रा ने बाजार में एक छोटा नया ट्रेक्टर उतारा है।
इंडसइंड बैंक - बैंक डिबेंचरों के माध्यम से 1,000 करोड़ रुपये जुटायेगा।
फोर्स मोटर्स - कंपनी ने मार्च में 3,209 इकाइयों का उत्पादन और 233 इकाइयों का निर्यात किया।
पावर ग्रिड - कंपनी ने एशियन डेवलपमेंट बैंक के साथ ऋण समझौता किया है।
कैपिटल फर्स्ट - कंपनी ने 500 करोड़ रुपये मूल्य के डिबेंचर जारी किये हैं।
रिलायंस डिफेंस - कंपनी का निदेशक मंडल 11 अप्रैल को राइट्स ईश्यू के जरिये 1,200 करोड़ रुपये जुटाने पर विचार करेगा।
ब्रहम्पुत्र इन्फ्रा - कंपनी को 44.8 करोड़ रुपये का ठेका मिला है।
इडेलवाइज फाइनेंशियल - इडेलवाइज फाइनेंशियल की सहायक कंपनी ने शेयर खरीद समझौता किया है। (06 अप्रैल 2017)