शेयरों पर नजर (Stocks to Watch) : डीसीबी बैंक, सिप्ला, जीई पावर, गैमन इन्फ्रा और हिंदुस्तान यूनिलीवर

खबरों के कारण जो शेयर आज नजर में रहेंगे उनमें डीसीबी बैंक, सिप्ला, जीई पावर, गैमन इन्फ्रा और हिंदुस्तान यूनिलीवर शामिल हैं।

एसएमएस फार्मा - कंपनी ने वीकेटी फार्मा में हिस्सेदारी बढ़ायी।
डीसीबी बैंक - बैंक क्यूआईपी के जरिये 400 करोड़ रुपये जुटायेगा।
हिंदुस्तान यूनिलीवर - कंपनी 15% तक नौकरियों की कटौती करेगी।
सिप्ला - कंपनी ने माँसपेशियों को आराम देने वाली दवा के लिए अमेरिकी कंपनी के साथ वैश्विक समझौता किया है।
पालरेड टेक्नोलॉजीज - पालरेड टेक्नोलॉजीज का निदेशक मंडल 11 अप्रैल को सहायक कंपनियों में निवेश पर विचार करेगा।
गैमन इन्फ्रा - इंदिरा कंटेनर टर्मिनल में 24% अतिरिक्त हिस्सेदारी का अधिग्रहण किया।
केडीडीएल - केडीडीएल की इकाई एथॉस ने नोमॉस ग्लेश्यूट के साथ समझौता किया है।
जीई पावर - जीई पावर को 237.6 करोड़ रुपये का ठेका मिला है।
करुर वैश्य बैंक - बैंक ने एमसीएलआर 9.1% से 9.5% तक तय की।
डायनामैटिक टेक - इजराइल की मैगल सिक्योरिटी के साथ समझौता किया। (07 अप्रैल 2017)