इंडियाबुल्स हाउसिंग (Indiabulls Housing) ने किये डिबेंचर आवंटित

इंडियाबुल्स हाउसिंग (Indiabulls Housing) ने गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर आवंटित किये हैं।

कंपनी ने प्राइवेट प्लसेमेंट आधार पर डिबेंचर आवंटित करके 43 करोड़ रुपये प्राप्त किये हैं।
बीएसई में इंडियाबुल्स हाउसिंग का शेयर शुक्रवार को 20.40 रुपये या 2.09% की कमजोरी के साथ 955.45 रुपये पर बंद हुआ। कंपनी के शेयर का 52 हफ्तों का उच्च स्तर 1,001.70 रुपये और निचला स्तर 605.00 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 08 अप्रैल 2017)