खबरों के कारण जो शेयर आज नजर में रहेंगे उनमें डीसीबी बैंक, सिप्ला, जीई पावर, गैमन इन्फ्रा और हिंदुस्तान यूनिलीवर शामिल हैं।
बैंक ऑफ महाराष्ट्र - बैंक ने एमसीएलआर में परिवर्तन किया है।
शोभा - शोभा की एक प्रमोटर शोभआ मेनन ने कंपनी में 4.15% हिस्सेदारी बेच दी है।
अपोलो टायर्स - कंपनी ने हंगरी इकाई में व्यापारिक उत्पादन शुरू कर दिया है।
सिंडिकेट बैंक - बैंक ने अपनी आधार दर में 10 आधार अंकों की कटौती की है।
मारुति सुजुकी - कंपनी ने वित्त वर्ष 2016-17 में 1,53,868 इकाइयों का उत्पादन किया।
कोटक महिंद्रा बैंक - बैंक के इन्फ्रा ऋण फंड को आरबीआई की मंजूरी मिल गयी है।
वीडियोकॉन इंडस्ट्रीज - कंपनी अपने घरेलू उपकरण विशेष ब्रांड केन्स्टार को बेचेगी।
एचडीएफसी बैंक - बैंक ने शुक्रवार को एकीकृत भुगतान (यूनिफाइड पेमेंट) इंटरफेस ऐप्प लॉन्च की।
प्रकाश इंडस्ट्रीज - चौथी तिमाही में कंपनी का उत्पादन 16.7% अधिक रहा। (शेयर मंथन, 10 अप्रैल 2017)