आईसीआरए (ICRA) ने रिलायंस कम्युनिकेशंस (Reliance Communications) की रेटिंग घटा दी है।
रेटिंग एजेंसी ने कंपनी की लंबी अवधि रेटिंग बीबीबी+ से बीबीबी और निधि आधारित / गैर फंड आधारित सीमाओं और वाणिज्यिक पत्रों की रेटिंग ए2+ से ए3+ कर दी है।
बीएसई में रिलायंस कम्युनिकेशंस का शेयर 39.20 रुपये की पिछली बंदी के मुकाबले आज हल्की गिरावट के साथ 39.05 रुपये पर खुला है। करीब 11.40 बजे कंपनी का शेयर 1.20 रुपये या 3.06% की कमजोरी के साथ 38.00 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 10 अप्रैल 2017)