सोमवार को हिंदुस्तान कंपोजिट्स (Hindustan Composites) के निदेशक मंडल की बैठक हुई।
इसमें शेयरों के उप-विभाजन, अधिकृत शेयर पूँजी बढ़ाने, बोनस शेयर जारी करने और इन मामलों पर शेयरधारकों की मंजूरी लेने का निर्णय लिया गया।
बीएसई में हिंदुस्तान कंपोजिट्स का शेयर 2,049.70 रुपये की पिछली बंदी के मुकाबले आज बढ़त के साथ 2,118.00 रुपये पर खुला और अपने 2408.00 रुपये के 52 हफ्तों के शिखर को भी छुआ। कारोबार के अंत में कंपनी का शेयर 304.40 रुपये या 14.85% की मजबूती के साथ 2,354.10 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 10 अप्रैल 2017)