आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) ने इक्विटी शेयरों का आवंटन किया है।
बैंक ने कर्मचारी स्टॉक विकल्प योजना-2000 के तहत 2 रुपये मूल कीमत के 1,04,250 इक्विटी शेयरों का आवंटन किया है।
बीएसई में आईसीआईसीआई बैंक का शेयर 282.90 रुपये की पिछली बंदी के मुकाबले आज हल्की बढ़त के साथ 284.40 रुपये पर खुला। करीब पौने 3 बजे बैंक के शेयर में 1.70 रुपये या 0.60% की गिरावट के साथ 281.20 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 12 अप्रैल 2017)