आदित्य बिड़ला नुवो (Aditya Birla Nuvo) को शेयरधारकों की मंजूरी मिल गयी है।
कंपनी को अपने, ग्रासिम इंडस्ट्रीज और आदित्य बिड़ला फाइनेंशियल तथा उनके संबंधित शेयरधारकों और लेनदारों के बीच व्यवस्था की योजना के लिए यह मंजूरी मिली है।
बीएसई में आदित्य बिड़ला नुवो का शेयर 1,560.60 रुपये की पिछली बंदी के मुकाबले आज हल्की गिरावट के साथ 1,557.35 रुपये पर खुला। कारोबार के अंत में यह 6.15 रुपये या 0.39% की गिरावट के साथ 1,554.45 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 12 अप्रैल 2017)