इन्फोसिस (Infosys) ने किये वित्तीय आँकड़े घोषित, शेयर टूटा

इन्फोसिस (Infosys) को वित्त वर्ष 2016-17 की चौथी तिमाही में 3,562 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ।

इसके मुकाबले पिछले वित्त वर्ष इसी तिमाही में कंपनी को 5.04% कम 3,391 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था। कंपनी की कुल आय 14,931 करोड़ रुपये से 4.83% बढ़ कर 15,653 करोड़ रुपये रही। इसके अलावा वित्त वर्ष 2015-16 में हुए 12,693 करोड़ रुपये के शुद्ध लाभ के मुकाबले वित्त वर्ष 2016-17 में इन्फोसिस का शुद्ध लाभ 13,818 करोड़ रुपये और आमदनी 56,989 करोड़ रुपये से बढ़ कर 62,351 करोड़ रुपये रही।
बीएसई में इन्फोसिस का शेयर 968.80 रुपये की पिछली बंदी के मुकाबले आज बढ़त के साथ 974.00 रुपये पर खुला। करीब पौने 11 बजे कंपनी के शेयर में 21.85 रुपये या 2.26% की कमजोरी के साथ 946.95 रुपये पर सौदे रहे हैं। (शेयर मंथन, 13 अप्रैल 2017)