सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया (Central Bank of India) को मिली निदेशक मंडल की मंजूरी

सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया (Central Bank of India) को निदेशक मंडल ने हरी झंडी दिखा दी है।

बैंक को इक्विटी के तरजीही ईश्यू के माध्यम से पूँजी जुटाने के लिए यह मंजूरी दी गयी है।
बीएसई में सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया का शेयर 101.75 रुपये की पिछली बंदी के मुकाबले आज बढ़त के साथ 102.65 रुपये पर खुला। करीब साढ़े 11 बजे बैंक के शेयर में 1.65 रुपये या 1.62% की बढ़त के साथ 103.40 रुपये पर सौदे रहे हैं। (शेयर मंथन, 13 अप्रैल 2017)