आइडिया सेल्युलर (Idea Cellular) करेगी भुगतान बैंक की शुरुआत

आइडिया सेल्युलर (Idea Cellular) भुगतान बैंक शुरू करेगी।

खबरों के अनुसार कंपनी जून में इस बैंक का संचालन आरंभ करेगी। हाल ही में आइडिया को भुगतान बैंक के लिए आरबीआई की मंजूरी मिली है।
बीएसई में आइडिया सेल्युलर का शेयर 86.10 रुपये की पिछली बंदी के मुकाबले आज सपाट 86.20 रुपये पर खुला है। कंपनी का शेयर पिछले 52 हफ्तों की अवधि में 128.05 रुपये तक चढ़ा और 66.00 रुपये तक फिसला है। (शेयर मंथन, 17 अप्रैल 2017)