शेयरों पर नजर (Stocks to Watch) : ऐक्सिस बैंक, मुथूट कैपिटल, टाटा स्टील, डाबर इंडिया और टीसीएस

खबरों के कारण जो शेयर आज नजर में रहेंगे उनमें ऐक्सिस बैंक, मुथूट कैपिटल, टाटा स्टील, डाबर इंडिया और टीसीएस शामिल हैं।

ऐक्सिस बैंक - बैंक ने एमसीएलआर में कोई परिवर्तन नहीं किया।
मुथूट कैपिटल सर्विसेज - कंपनी आज अपने वित्तीय परिणाम घोषित करेगी।
डीसीबी बैंक - बैंक को शेयर जारी करने के लिए शेयरधारकों की मंजूरी मिल गयी।
वीएसटी इंडस्ट्रीज - वीएसटी इंडस्ट्रीज आज अपने तिमाही व सालाना वित्तीय नतीजे घोषित करेगी।
गृह फाइनेंस - गृह फाइनेंस के तिमाही मुनाफे में 25.8% की बढ़त हुई है।
स्टैंडर्ड चार्टर्ड - कंपनी ने फोर्टिस के 1.01 करोड़ शेयर बेच दिये।
टाटा स्टील - कंपनी के निदेशक मंडल की बैठक 20 अप्रैल को होगी जिसमें वित्त जुटाने पर विचार किया जायेगा।
इंडसइंड बैंक - इंडसइंड बैंक ने विदेशी मुद्रा की जरूरतों के लिए इंडस फॉरेक्स डॉट कॉम पोर्टल की शुरुआत की।
टीसीएस - टीसीएस को शेयरधारकों ने शेयर वापस खरीदने की मंजूरी दे दी है।
डाबर इंडिया - कंपनी आयुर्वेद के लिए एक कॉल सेंटर खोलने की योजना बना रही है। (शेयर मंथन, 18 अप्रैल 2017)