हिंदुस्तान पेट्रोलियम (Hindustan Petroleum) के निदेशक मंडल की बैठक सोमवार को हुई।
बैठक में राजस्थान रिफाइनरी परियोजना की बहाली और इसके कार्यान्वयन के लिए राजस्थान सरकार के साथ संशोधित समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर करने का निर्णय लिया गया।
बीएसई में हिंदुस्तान पेट्रोलियम का शेयर 558.30 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज बढ़त के साथ 563.90 रुपये पर खुला और 566.00 रुपये के उच्च स्तर तक चढ़ा। करीब सवा 12 बजे कंपनी के शेयर में 3.65 रुपये या 0.65% की मजबूती के साथ 561.95 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 18 अप्रैल 2017)