अशोक लेलैंड (Ashok Leyland) हर साल करेगी 500 करोड़ रुपये का निवेश

अशोक लेलैंड (Ashok Leyland) प्रत्येक वर्ष 500 करेड़ रुपये का निवेश करने की योजना बना रही है।

खबरों के अनुसार कंपनी नये उत्पाद शुरू करने, अफ्रीका में दो नये असेंबली प्लांट खोलने और नये वैश्विक बाजारों में उद्यम और रक्षा अनुबंधों के लिए यह निवेश करेगी।
बीएसई में अशोक लेलैंड का शेयर 3.30 रुपये या 4.03% की मजबूती के साथ 85.20 रुपये पर बंद हुआ। इसके 52 हफ्तों का शिखर 111.65 रुपये और निचला स्तर 73.60 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 22 अप्रैल 2017)