इंडियाबुल्स वेंचर्स (Indiabulls Ventures) ने टैमरिंड कैपिटल को 94 रुपये प्रति के भाव पर शेयर जारी किये हैं।
कंपनी ने टैमरिंड को 4.7 करोड़ शेयर जारी किये हैं।
बीएसई में इंडियाबुल्स वेंचर्स का शेयर 108.20 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज मजबूती के साथ 113.60 रुपये पर खुला है। करीब 12 बजे यह 5.40 रुपये या 4.99% की मजबूती के साथ 113.60 रुपये पर ही चल रहा है। (शेयर मंथन, 24 अप्रैल 2017)