हेक्सावेयर टेक्नोलॉजीज (Hexaware Technologies) की समिति ने लिया बड़ा फैसला

मंगलवार को हेक्सावेयर टेक्नोलॉजीज (Hexaware Technologies) की नामांकन और पारिश्रमिक समिति की बैठक हुई।

इस बैठक में कर्मचारीयों को कर्मचारी स्टॉक विकल्प योजना-2015 के तहत 2 रुपये प्रति की दर से 7,31,600 प्रतिबंधित स्टॉक इकाइयाँ आवंटित की गयी। कर्मचारियों के पास स्टॉक इकाइयों के बदले इतने ही इक्विटी शेयर प्राप्त करने का अधिकार होगा।
बीएसई में हेक्सावेयर टेक्नोलॉजीज का शेयर सोमवार 219.10 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज हल्की बढ़त के साथ 220.00 रुपये पर खुला और 224.00 रुपये के शिखर तक चढ़ा। करीब सवा 2 बजे कंपनी के शेयर में 4.00 रुपये या 1.83% की मजबूती के साथ 223.10 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 25 अप्रैल 2017)