कमजोर वित्तीय नतीजों से गिरा महिंद्रा ऐंड महिंद्रा फाइनेंशियल (M&M Financial) का शेयर

वित्त वर्ष 2015-16 की चौथी तिमाही के मुकाबले वित्त वर्ष 2016-17 की समान तिमाही में महिंद्रा ऐंड महिंद्रा फाइनेंशियल (M&M Financial) के मुनाफे में 31.49% की गिरावट आयी है।

कंपनी का शुद्ध मुनाफा 417.44 करोड़ रुपये के मुकाबले 285.98 करोड़ रुपये रह गया, मगर इसकी आमदनी 1,886.62 करोड़ रुपये से 12.53% बढ़ कर 2,123.08 करोड़ रुपये रही। इसके अलावा कंपनी का वार्षिक शुद्ध मुनाफा 787.40 करोड़ रुपये से 32.72% गिर कर 529.69 करोड़ रुपये रहा, जबकि कुल आय 6,553.86 करोड़ रुपये से 9.03% बढ़ कर 7,146.20 करोड़ रुपये रही।
बीएसई में महिंद्रा ऐंड महिंद्रा फाइनेंशियल का शेयर मंगलवार के 340.45 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज हल्की गिरावट के साथ 338.00 रुपये पर खुला और 347.75 रुपये के उच्च स्तर तक चढ़ा। करीब 11.50 कंपनी के शेयर में 4.40 रुपये या 1.29% की गिरावट के साथ 336.05 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 26 अप्रैल 2017)