52 हफ्तों के शिखर से लाल निशान पर आया सुजलॉन एनर्जी (Suzlon Energy) का शेयर

आज कारोबार के दौरान सुजलॉन एनर्जी (Suzlon Energy) के शेयर ने 52 हफ्तों का उच्च स्तर छुआ।

कंपनी ने एफसीसीबी धारकों को 2 रुपये प्रति वाले 1,67,50,807 इक्विटी शेयर आवंटित किये, जिससे शुरुआती कारोबार में इसके शेयर में बढ़त आयी।
बीएसई में सुजलॉन एनर्जी का शेयर मंगलवार के 20.80 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज बढ़त के साथ 21.05 रुपये पर खुला और 21.40 रुपये के उच्च स्तर तक चढ़ा, जो इसके 52 हफ्तों का भी शिखर है। करीब पौने 3 कंपनी के शेयर में 0.20 रुपये या 0.96% की कमजोरी के साथ 20.60 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 26 अप्रैल 2017)