चंबल फर्टिलाइजर्स (Chambal Fertilisers) को मिली निदेशक मंडल की मंजूरी

चंबल फर्टिलाइजर्स (Chambal Fertilisers) को अपना एक जलयान बेचने के लिए निदेशक मंडल की मंजूरी मिल गयी है।

कंपनी रत्न शालिनी नामक अपना जलयान लाइबेरियाई कंपनी रैलिटो नेविगेशन को 2.45 करोड़ डॉलर में 15 जुलाई तक बेचेगी।
बीएसई में चंबल फर्टिलाइजर्स का शेयर 99.90 रुपये की पिछली बंदी के मुकाबले आज हल्की बढ़त के साथ 100.20 रुपये पर खुला और 104.05 रुपये के उच्च स्तर तक चढ़ा। करीब सवा 3 बजे कंपनी के शेयर में 1.10 रुपये या 1.10% की बढ़त के साथ 101.00 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 02 मई 2017)