शेयरों पर नजर (Stocks to Watch) : आईसीआईसीआई बैंक, डीएचएफएल, टीवीएस मोटर, गोदरेज प्रॉपर्टीज और नेस्ले इंडिया

खबरों के कारण जो शेयर आज के कारोबार में नजर में रहेंगे उनमें आईसीआईसीआई बैंक, डीएचएफएल, टीवीएस मोटर, गोदरेज प्रॉपर्टीज और नेस्ले इंडिया शामिल हैं।

आईसीआईसीआई बैंक - बैंक आज अपने तिमाही नतीजे घोषित करेगा।
मैरिको - कंपनी का तिमाही शुद्ध लाभ 25.5% की वृद्धि के साथ 170.9 करोड़ रुपये रहा।
डीएचएफएल - डीएचएफएल आज अपने वित्तीय परिणाम घोषित करेगी।
आरबीएल बैंक - बैंक का शुद्ध तिमाही लाभ 54% की वृद्धि के साथ 130.1 करोड़ रुपये रहा।
आईनॉक्स लीजर - आईनॉक्स लीजर की तिमाही आमदनी बढ़ने के बावजूद इसके मुनाफे में गिरावट आयी है।
जेएम फाइनेंशियल - जेएम फाइनेंशियल का शुद्ध मुनाफा 32.6% बढ़ कर 150.8 करोड़ रुपये रहा।
श्रीराम सिटी - श्रीराम सिटी का तिमाही मुनाफा 78.4% घट कर 12 करोड़ रुपये रह गया।
टीवीएस मोटर - टीवीएस मोटर की अप्रैल बिक्री 8.4% बढ़ कर 2.46 लाख इकाई रही।
गोदरेज प्रॉपर्टीज - गोदरेज प्रॉपर्टीज ने अपनी 3 परियोजनाओं में 1,000 से अधिक अपार्टमेंट बेच दिये हैं।
नेस्ले इंडिया - नेस्ले इंडिया ने नूडल का उत्पाद बाजार में उतारा है। (शेयर मंथन, 03 मई 2017)