खबरों के कारण जो शेयर आज के कारोबार में नजर में रहेंगे उनमें आईसीआईसीआई बैंक, एलऐंडटी टेक, टाटा पावर, इंडियन ऑयल और अरविंद शामिल हैं।
आईसीआईसीआई बैंक - बैंक का तिमाही लाभ 701.9 करोड़ रुपये से बढ़ कर 2,024.6 करोड़ रुपये रहा।
एलऐंडटी टेक - कंपनी का तिमाही शुद्ध लाभ 11.1% की गिरावट के साथ 96.5 करोड़ रुपये रह गया।
एग्रो टेक - कंपनी का तिमाही शुद्ध लाभ 7.2 करोड़ रुपये से मामूली बढ़त के साथ 7.3 करोड़ रुपये हो गया।
एवरेस्ट इंडस्ट्रीज - एवरेस्ट इंडस्ट्रीज का शुद्ध तिमाही मुनाफा 18.5% की बढ़त के साथ 14.1 करोड़ रुपये रहा।
बीपीएल - कंपनी अमेजन पर टीवी और इसके उपकरणों का पूरा पोर्टफोलियो बेचेगी।
टाइम टेक्नो - कंपनी ने टेकपॉलिन ब्रांड नाम के अंतर्गत एमओएक्स फिल्म लॉन्च की है।
टाटा पावर - सीएआरसी ने पीएपी टर्मिनेशन याचिका पर टाटा पावर को राहत देने से मना कर दिया।
इंडियन ऑयल - इंडियन ऑयल ने वित्त वर्ष 2017-18 में 1000 किमी पाइपलाइन के लिए 2,000 करोड़ रुपये के पूँजीगत खर्चे की योजना बनायी है।
अरविंद - कंपनी का निदेशक मंडल 500 करोड़ रुपये के डिबेंचर जारी करने पर विचार करेगा।
ब्रिगेड एंटरप्राइजेज - ब्रिगेड एंटरप्राइजेज ने 2.19 करोड़ शेयर आवंटित किये हैं। (शेयर मंथन, 04 मई 2017)