इंडसइंड बैंक (Indusind Bank) ने इक्विटी शेयरों का आवंटन किया।
बैंक ने कर्मचारी स्टॉक विकल्प योजना के तहत ऑप्शनों के कन्वर्जन पर 10 रुपये मूल कीमत के 41,839 इक्विटी शेयरों का आवंटन किया है।
बीएसई में इंडसइंड बैंक का शेयर बुधवार के 1,436.55 रुपये के बंद स्तर की तुलना में आज सपाट 1,436.70 रुपये पर खुला, जो आज इसका उच्च स्तर भी रहा है। करीब सवा 3 बजे बैंक के शेयर में 17.20 रुपये या 1.20% की गिरावट के साथ 1,419.35 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 04 मई 2017)