बैंक ऑफ इंडिया (Bank of India) और पीएनबी (PNB) को मिले नये प्रमुख

सरकार ने बैंक ऑफ इंडिया (Bank of India) और पीएनबी (PNB) में नये मुख्य कार्यकारी अधिकारियों (सीईओ) को नियुक्त किया है।

सुनील मेहता को पंजाब नेशनल बैंक और दिनबंधु मोहापात्रा को बैंक ऑफ इंडिया के सीईओ तथा प्रबंध निदेशक के रूप में नियुक्त किया गया है। इस समय कॉर्पोरेशन बैंक के कार्यकारी अधिकारी सुनील मेहता, ऊषा अनंतसुब्रह्यामणियम की जगह लेंगे, जिन्हें इलाहाबाद बैंक की कमान दी गयी है। वहीं दिनबंधु मोहापात्रा मेलविन रेगो के स्थान पर नियुक्त होंगे। रेगो को सिंडिकेट बैंक का सीईओ नियुक्त कर दिया गया है। यह दोनों नयी नियुक्तियाँ केंद्र सरकार की सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के शीर्ष स्थानों में परिवर्तन की श्रृंखला का हिस्सा हैं। सुनील मेहता इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकर्स के प्रमाणित सहयोगी होने के अलावा कृषि तथा मैनेजमेंट में स्नातकोत्तर हैं। जबकि दिनबंधु मोहापात्रा कानून में डिग्री के साथ स्नातकोत्तर, सीएआईबी और कंप्यूटर ऐप्पलिकेशन में डिप्लोमा धारक हैं। (शेयर मंथन, 06 मई 2017)