भारती एयरटेल (Bharti Airtel) ने अपने तिमाही और सालाना वित्तीय नतीजे घोषित कर दिये हैं।
वित्त वर्ष 2015-16 की अंतिम तिमाही के मुकाबले वित्त वर्ष 2016-17 की समान अवधि में कंपनी का मुनाफा 1,529 करोड़ रुपये से 69.22% घट कर 470.6 करोड़ रुपये और वार्षिक लाभ 6,893 करोड़ रुपये से 38.46% घट कर 4,241.4 करोड़ रुपये रह गया। इसकी कुल तिमाही आय 24,983.1 करोड़ रुपये के मुकाबले 12.01% कम 21,980.6 करोड़ रुपये और वार्षिक आय 96,619.2 करोड़ रुपये की तुलना में 95,589.9 करोड़ रुपये रह गयी।
बीएसई में भारती एयरटेल का शेयर मंगलवार के 345.50 रुपये के बंद स्तर की तुलना में आज गिरावट के साथ 337.00 रुपये पर खुला। करीब 10.55 बजे यह 9.15 रुपये या 2.65% की बढ़त के साथ 354.65 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 10 मई 2017)