वित्त वर्ष 2015-16 की चौथी तिमाही की तुलना में वित्त वर्ष 2016-17 की समान अवधि में इंटरग्बोल एविएशन (Interglobe Aviation) के लाभ में 24.6% की गिरावट आयी है।
हालाँकि कंपनी की आमदनी में 18.5% की बढ़त हुई। कंपनी का लाभ 583.7 करोड़ रुपये से घट कर 440.2 करोड़ रुपये और आमदनी 4,090.6 करोड़ रुपये से बढ़ कर 4,848.2 करोड़ रुपये हो गयी।
बीएसई में इंटरग्बोल एविएशन का शेयर मंगलवार के 1140.10 रुपये के बंद स्तर की तुलना में आज गिरावट के साथ 1,135.00 रुपये पर खुला, जो आज इसका उच्च स्तर भी रहा है। करीब 3.20 बजे कंपनी के शेयर में 14.10 रुपये या 1.24% की कमजोरी के साथ 1,126.00 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 10 मई 2017)