इंडो काउंट (Indo Count) ने अपनी क्षमता का विस्तार किया है।
कंपनी ने अपनी क्षमता 6.8 करोड़ मीटर से बढ़ा कर 9 करोड़ मीटर कर ली है।
बीएसई में इंडो काउंट का शेयर सोमवार के 193.70 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज गिरावट के साथ 190.50 रुपये पर खुला है। करीब 10.35 बजे कंपनी का शेयर 0.15 रुपये या 0.08% की मामूली गिरावट के साथ 193.55 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 16 मई 2017)