आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) ने ब्याज दर में 30 आधार अंकों की कटौती की है।
बैंक ने सोमवार को वेतनभोगी महिला उधारकर्ताओं के 30 लाख रुपये तक के ऋण पर ब्याज दर 30 आधार अंक घटा कर 8.35% और अन्य उधारकर्ताओं के लिए 8.40% कर दी है। बैंक के इस कदम का लाभ घर खरीदारों को होगा।
आज आईसीआईसीआई बैंक के शेयर का रुख नीचे की ओर है। बीएसई में आईसीआईसीआई बैंक का शेयर सोमवार के 302.05 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज मामूली बढ़त के साथ 303.70 रुपये पर खुला है। करीब 11.10 बजे बैंक का शेयर 0.20 रुपये या 0.07% की मामूली बढ़त के साथ 302.25 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 16 मई 2017)