वीडियोकॉन इंडस्ट्रीज (Videocon Industries) का शेयर आज 20% गिरा है।
हाल ही में देना बैंक ने ऋण न चुका पाने के कारण वीडियोकॉन को गैर-निष्पादित परिसंपत्ति (एनपीए) में डाल कर इसे बेड-लोन मान लिया। इस खबर का नकारात्मक असर वीडियोकॉन के शेयर पर साफ दिख रहा है। वहीं बीएसई ने भी इस खबर के संदर्भ में वीडियोकॉन से सफायी माँगी है। 81.00 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज कमजोरी के साथ 64.80 रुपये पर शुरुआत के बाद करीब 11.40 बजे भी वीडियोकॉन का शेयर 20% की भारी कमजोरी के साथ इसी स्तर पर चल रहा है, जो इसके 52 हफ्तों का सबसे निचला भाव भी है। (शेयर मंथन, 23 मई 2017)