स्ट्राइड्स शासुन (Strides Shasun) को यूएसएफडीए ने अपनी सहमति दे दी है।
कंपनी को यह मंजूरी मेमैनटाइम हाइड्रोक्लोराइड गोलियों के लिए मिला है, जिनका इस्तेमाल अल्जाइमर के गंभीर प्रकार - मनोभ्रंश के इलाज के लिए किय जाता है।
बीएसई में स्ट्राइड्स शासुन का शेयर 906.50 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले मजबूती के साथ 918.95 रुपये खुला, जो कि कारोबार के दौरान इसका उच्च स्तर भी रहा है। 848.50 रुपये के निचले स्तर को छू कर करीब 3.20 बजे स्ट्राइड्स शासुन के शेयर में 25.60 रुपये या 2.82% की कमजोरी के साथ 880.90 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 24 मई 2017)