खबरों के कारण जो शेयर आज के कारोबार में नजर में रहेंगे उनमें इंडियन ऑयल, सिप्ला, डिश टीवी, अशोक लेलैंड और एनएमडीसी शामिल हैं।
मैक्स फाइनेंशियल - नियामक की ओर से कंपनी से कोई औपचारिक संपर्क नहीं किया गया है।
इंडियन ऑयल - कंपनी आज अपने तिमाही नतीजे घोषित करेगी।
जयप्रकाश पावर - कंपनी ने पुराने बॉन्डों के पुनर्गठन के लिए बैठक बुलायी है।
सिप्ला - प्रमुख दवा कंपनी आज अपने वित्तीय परिणामों की घोषणा करेगी।
बॉश - बॉश भी आज वित्तीय नतीजों की घोषणा करेगी।
ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज - ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज आज तिमाही व सालाना वित्तीय आँकड़े प्रस्तुत करेगी।
डिश टीवी - डिश टीवी को 482.8 करोड़ रुपये के मुनाफे के बदले 28.3 करोड़ रुपये का घाटा हुआ।
अशोक लेलैंड - अशोक लेलैंड के शेयर पर आज इसके वित्तीय परिणामों के कारण नजर रहेगी।
कल्पतरु पावर - कंपनी 100 करोड़ रुपये के डिबेंचर जारी करेगी।
एनएमडीसी - कंपनी आज अपने तिमाही नतीजे घोषित करेगी। (शेयर मंथन, 25 मई 2017)