खबरों के कारण जो शेयर आज के कारोबार में नजर में रहेंगे उनमें आईटीसी, सन फार्मा, टाटा पावर, टेक महिंद्रा और सिप्ला शामिल हैं।
आईटीसी - आईटीसी आज अपने तिमाही नतीजे घोषित करेगी।
टाटा पावर - कंपनी 500 करोड़ रुपये के डिबेंचर जारी करेगी।
सन फार्मा - प्रमुख दवा कंपनी सन फार्मा आज अपने वित्तीय परिणामों की घोषणा करेगी।
इन्फोसिस - इन्फोसिस ने एचपी आईएनसी के साथ सामरिक गठबंधन की घोषणा की।
डीएलएफ - डीएलएफ आज वित्तीय नतीजों की घोषणा करेगी।
आईडीबीआई बैंक - बैंक अपनी टर्नअराउंड योजना के अंतर्गत औऱ पैसा जुटाने की योजना बना रहा है
एचपीसीएल - एचपीसीएल आज तिमाही व सालाना वित्तीय आँकड़े प्रस्तुत करेगी।
सिप्ला - कंपनी को चौथी तिमाही में 61.8 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ।
टेक महिंद्रा - टेक महिंद्रा के शेयर पर आज इसके वित्तीय परिणामों के कारण नजर रहेगी।
होटल लीला - होटल लीला को 229 करोड़ रुपये के घाटे के मुकाबले इस बार 13.4 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ। (शेयर मंथन, 26 मई 2017)