उजास एनर्जी (Ujaas Energy) ने अपने तिमाही वित्तीय परिणामों की घोषणा कर दी है।
कंपनी के तिमाही मुनाफे में 28% और आमदनी में 2.56% की गिरावट आयी है। कंपनी को जनवरी-मार्च 2017 में 10.82 करोड़ रुपये का लाभ हुआ, जबकि पिछले साल की इसी तिमाही में कंपनी 10.82 करोड़ रुपये के लाभ में रही थी। उजास एनर्जी की कुल तिमाही आमदनी 166.98 करोड़ रुपये से घट कर 61.92 करोड़ रुपये रह गयी।
बीएसई में 36.00 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले उजास एनर्जी का शेयर आज मामूली गिरावट के साथ 35.80 रुपये पर खुला। करीब सवा 1 बजे कंपनी का शेयर 2.70 रुपये या 7.50% की गिरावट के साथ 33.30 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 30 मई 2017)