श्रेई इन्फ्रा (SREI Infra) रूस के सरकारी ऋणदाता बैंक वीईबी के साथ 50 करोड़ डॉलर का संयुक्त उद्यम समझौता करेगी।
खबरों के अनुसार श्रेई यह समझौता रूस से भारत में निर्यात होने वाले खनन, निर्माण और अन्य उद्योगों के उपकरणों को वित्तीय सहायता देने के लिए कर रही है।
बीएसई में श्रेई इन्फ्रा का शेयर 104.45 रुपये के बंद स्तर की तुलना में आज बढ़त के साथ 108.50 रुपये पर खुला है। करीब सवा 10 बजे कंपनी का शेयर 1.30 रुपये या 1.24% की मजबूती के साथ 105.75 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 02 जून 2017)