हिंडाल्को इंडस्ट्रीज (Hindalco Industries) की निदेशक समिति ने लिया अहम फैसला

गुरुवार को हिंडाल्को इंडस्ट्रीज (Hindalco Industries) की निदेशक समिति की बैठक हुई।

इस बैठक में कंपनी की कर्मचारी स्टॉक विकल्प योजना के तहत 1 रुपये प्रति वाले 40,494 इक्विटी शेयर आवंटित किये गये।
बीएसई में हिंडाल्को इंडस्ट्रीज का शेयर 197.20 रुपये के बंद स्तर की तुलना में आज मामूली बढ़त के साथ 198.50 रुपये पर खुला और शुरुआती कारोबार में ही लाल निशान में पहुँच गया। 200.00 रुपये का उच्च स्तर छूने के बाद डेढ़ बजे कंपनी का शेयर 0.35 रुपये या 0.18% की कमजोरी के साथ 196.85 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 02 जून 2017)