स्ट्राइड्स शासुन (Strides Shasun) को यूएसएफडीए ने दिखायी हरी झंडी

स्ट्राइड्स शासुन (Strides Shasun) को अमेरिकी दवा नियामक यूएसएफडीए ने एक नयी दवा के लिए सहमति दे दी है।

कंपनी को 100 एमजी के ऐमेन्टाडाइन हाइड्रोक्लोराइड कैप्सुलों के लिए यह सहमति मिली है। इसे बाद कंपनी के शेयर में मजबूती आयी है। बीएसई में स्ट्राइड्स शासुन का शेयर 936.55 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले बढ़त के साथ 944.70 रुपये पर खुला। करीब साढ़े 11 बजे यह 1.78% की तेजी के साथ 953.25 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 08 जून 2017)