आज कारोबार के दौरान सैटिन क्रेडिटकेयर (Satin Creditcare) के शेयर में 17% से अधिक की मजबूती आयी है।
खबरों के अनुसार कंपनी 6 जुलाई, 2017 को होने वाली वार्षिक आम बैठक में 300 करोड़ रुपये की प्रतिभूति जारी करने के लिए शेयरधारक की मंजूरी लेगी।
आज बीएसई में सैटिन क्रेडिटकेयर का शेयर 253.10 रुपये के बंद स्तर की तुलना में मजबूती के साथ 257.00 रुपये पर खुला और 301.25 रुपये के उच्च स्तर तक चढ़ा। करीब 1.05 बजे यह 44.00 रुपये या 17.38% की मजबूती के साथ 297.10 रुपये पर चल रहा है। वहीं इसके 52 हफ्तों का शिखर 716.70 रुपये और निचला स्तर 243.55 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 13 जून 2017)