अशोक लेलैंड (Ashok Leyland) ने हिंदुजा फाउंड्रीज के शेयरधारकों को 8,06,58,292 इक्विटी शेयर आवंटित कर दिये।
कंपनी ने योजना के संबंध में शेयर एक्सचेंज अनुपात के अनुसार शेयरों का आवंटन किया।
बीएसई में अशोक लेलैंड का शेयर 95.10 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज मामूली बढ़त के साथ 95.25 रुपये पर खुला। सपाट बाजार के बीच करीब सवा 11 बजे यह 1.30 रुपये या 1.37% की कमजोरी के साथ 93.80 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 14 जून 2017)