आईडीएफसी बैंक (IDFC Bank) की इक्विटी शेयर पूँजी में बढ़त

आईडीएफसी बैंक (IDFC Bank) की इक्विटी शेयर पूँजी बढ़ कर 34,00,99,88,540 रुपये हो गयी है।

बैंक की शेयर पूँजी में बढ़त कर्मचारी स्टॉक विकल्प योजना 2015 के तहत 10 रुपये प्रति वाले 5,19,411 इक्विटी शेयर आवंटित करने के कारण हुई है।
इसके बाद बीएसई में आईडीएफसी बैंक का शेयर 58.00 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज मामूली बढ़त के साथ 58.10 रुपये पर खुला और 58.50 रुपये के उच्च स्तर तक चढ़ा। करीब 1.10 बजे यह 0.15 रुपये या 0.26% की कमजोरी के साथ 57.85 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 15 जून 2017)