टाटा मोटर्स (Tata Motors) घटायेगी सहायक कंपनी में हिस्सेदारी

टाटा मोटर्स (Tata Motors) अपनी सहायक कंपनी टाटा टेक्नोलॉजीज में हिस्सेदारी बेचेगी।

कंपनी के बोर्ड ने इस सौदे को मंजूरी दे दी है। अमेरिकी प्राइवेट इक्विटी कंपनी वॉरबर्ग पिन्कस टाटा मोटर्स तथा टाटा कैपिटल से हिस्सेदारी खरीद के जरिये टाटा टेक्नोलॉजीज में 36 करोड़ डॉलर का निवेश करेगी।
बीएसई में टाटा मोटर्स का शेयर गुरुवार के 448.45 रुपये के बंद स्तर की तुलना में आज बढ़त के साथ 455.40 रुपये पर खुला। हरे निशान में रहते हुए करीब सवा 1 बजे यह 7.70 रुपये या 1.72% की मजबूती के साथ 456.15 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 16 जून 2017)