इंडियाबुल्स हाउसिंग (Indiabulls Housing) ने 1,100 करोड़ रुपये की धनराशि जुटायी है।
कंपनी ने आज दूसरे चरण में प्राइवेट प्लेसमेंट द्वारा 10 लाख रुपये मूल कीमत के कुल 1,100 करोड़ रुपये के गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर जारी किये।
इसके बाद बीएसई में इंडियाबुल्स हाउसिंग का शेयर गुरुवार के 1,150.10 रुपये के बंद स्तर की तुलना में आज सपाट 1,150.00 रुपये पर खुला। 1,127.00 रुपये का निचला स्तर छूने के बाद कारोबार के अंत में यह 20.50 रुपये या 1.78% की बढ़त के साथ 1,129.60 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 16 जून 2017)