इंडसइंड बैंक (Indusind Bank) ने केसोराम इंडस्ट्रीज के 75 लाख इक्विटी शेयरों की खरीदारी की है।
बैंक ने वैकल्पिक रूप से परिवर्तनीय वरीयता शेयरों के रूपांतरण विकल्प का प्रयोग करके केसोराम के यह शेयर अधिग्रहित किये हैं। इसके बाद इंडसइंड बैंक के शेयर में बढ़त दर्ज की गयी है। इंडसइंड बैंक का शेयर बीएसई में 1,500.25 रुपये के बंद स्तर की तुलना में आज 1,503.15 रुपये पर खुला है। करीब 11.05 बजे यह 19.75 रुपये या 1.32% की मजबूती के साथ 1,520.00 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 19 जून 2017)