स्पाइसजेट (Spicejet) ने अमेरिकी विमान निर्माता कंपनी बोइंग के साथ समझौता किया है।
स्पाइसजेट अपने विमानों की संख्या 54 से बढ़ा कर 100 करना चाहती है और इसीलिए यह समझौता 40 737 मैक्स विमानों के लिए गया है, जिनका मूल्य 474 करोड़ डॉलर होगा। कंपनी को बोइंग पहले विमान की आपूर्ति 2018 में करेगी। इस बीच स्पाइसजेट का शेयर बीएसई में 124.55 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले 127.00 रुपये पर शुरुआत के बाद करीब 10.07 बजे 2.37% की तेजी के साथ 127.40 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 20 जून 2017)