इंटरग्लोब एविएशन (Interglobe Aviation) के शेयर ने छुआ 52 हफ्तों का उच्च स्तर

इंटरग्लोब एविएशन (Interglobe Aviation) का शेयर आज अपने 52 हफ्तों के ऊपरी स्तर तक चढ़ा।

नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) द्वारा जारी आँकड़ों के अनुसार कंपनी की बाजार हिस्सेदारी 41.2% हो गयी है। वहीं मई 2016 में 86.69 लाख यात्रियों के मुकाबले मई 2017 में कंपनी के घरेलू यात्रियों की संख्या 17.36% अधिक 1.01 करोड़ रही। कंपनी की नियमितता भी बेहतर हुई है। इसकी 85% उड़ानें समय पर पहुँच और प्रस्थान कर रही हैं। इंटरग्लोब का शेयर बीएसई में 1,198.10 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले 1,210.00 रुपये पर शुरुआत के बाद साढ़े 10 बजे 1,235.80 रुपये के 52 हफ्तों के उच्च स्तर तक चढ़ा। करीब 11.05 बजे यह 2.83% की तेजी के साथ 1,232.00 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 20 जून 2017)