आज वेलस्पन एंटरप्राइजेज (Welspun Enterprises) का शेयर 6.89% की जोरदार बढ़त के साथ 114.75 रुपये पर बंद हुआ।
कारोबार के दौरान इसने 52 हफ्तों के शिखर (114.75 रुपये) को भी छुआ। आज सुबह वेलस्पन का शेयर मंगलवार के 107.35 रुपये के बंद स्तर की तुलना में हल्की बढ़त के साथ 107.85 रुपये पर खुला था। इसने एक साल की अवधि में 100% रिटर्न दिया है। (शेयर मंथन, 28 जून 2017)