आज वीडियोकॉन इंडस्ट्रीज (Videocon Industries) के शेयर में 4.50% से अधिक मजबूती आयी है।
सुबह 2 ब्लॉक डील में कंपनी के 55.9 लाख शेयरों में लेन-देन के बाद करीब साढ़े 12 तक बीएसई और एनएसई में मिला कर इसके करीब 1.35 करोड़ शेयरों में कारोबार हुआ। वीडियोकॉन की बाजार पूँजी इस समय 663.90 करोड़ रुपये है।
बीएसई में वीडियोकॉन इंडस्ट्रीज का शेयर 18.95 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले तेजी के साथ 19.85 रुपये पर खुला, जो इसका उच्च स्तर भी रहा है। करीब 12.55 बजे यह शेयर 0.90 रुपये या 4.75% की बढ़त के साथ 19.85 रुपये पर ही चल रहा है। वहीं पिछले 52 हफ्तों की अवधि यह 114.90 तक चढ़ा, जबकि 16.35 रुपये के निचले स्तर तक फिसला है। (शेयर मंथन, 29 जून 2017)