इंडसइंड बैंक (Indusind Bank) ने 75 लाख शेयर बेच दिये हैं।
कंपनी ने केसोराम इंडस्ट्रीज के इन शेयरों को 137 रुपये के भाव पर बेचा है, जो इसकी केसोराम में पूरी हिस्सेदारी थी। इस बीच बीएसई में इंडसइंड बैंक का शेयर 1,479.95 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले सपाट 1,479.70 रुपये पर खुला और सत्र के दौरान 1,493.50 रुपये तक चढ़ा। कारोबार के अंत में इंडसइंड बैंक 6.05 रुपये या 0.41% की बढ़त के साथ 1,486.00 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 03 जुलाई 2017)