सन फार्मास्युटिकल (Sun Pharmaceutical) ने मिलाया सैमसंग बायोलॉजिक्स से हाथ

सन फार्मास्युटिकल (Sun Pharmaceutical) ने सैमसंग बायोलॉजिक्स के साथ रणनीतिक दीर्घकालिक विनिर्माण समझौता किया है।

सन फार्मा ने अपनी सहायक कंपनी के जरिये तिल्द्राकिजुमैब हेतू 5.55 करोड़ डॉलर मूल्य का अनुबंध किया, जिसका इस्तेमाल प्लैक सोरायसिस के उपचार में होता है। इसके बाद आज बीएसई में सन फार्मास्युटिकल का शेयर 551.50 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले हरे निशान में 554.95 रुपये पर खुला है। करीब 9.55 बजे यह 0.50 रुपये 0.09% की मामूली बढ़त के साथ 552.00 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 04 जुलाई 2017)